राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में 11दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन।
संवाददाता–संजय सिंह
गुरुवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र में 11 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ कराया गया पतंजलि योग शिक्षक योगी संकट मोचन द्वारा और ज्ञान की देवी कहे जाने वाली माता सरस्वती जी के प्रतिमा पर फूल माला पहना करके आज शिविर का प्रारंभ किया गया शिविर के प्रथम दिन इंजीनियरिंग करने आए सभी छात्र-छात्राओं को योग के विषय में विस्तार से चर्चा कर उन्हें स्वास्थ्य को ठीक कैसे रखें यदि आप पढ़ाई करने आए हैं तो अपने ज्ञान चक्षु को कैसे बढ़ाए स्मृति शक्ति को कैसे तेज करें कैसे अपनी याददाश्त को मजबूत बनाए रखें और अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रखें जिससे कि आप पढ़ाई लिखाई में बिल्कुल मजबूत बन सके।
इसके बारे में योग ध्यान प्राणायाम इत्यादि सभी चीजों को पतंजलि योग शिक्षक युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा बच्चों के बीच साझा किया गया और सभी बच्चों को यह अपने दिनचर्या में अपनाने के लिए कहा गया उनसे आग्रह किया गया की सबसे पहले सुबह उठकर अपने हथेलियां को रगड़कर पूरे मुखमंडल पर लगाते हुए आंखों को खोले और योग से ही अपने दिन की शुरुआत करें सदैव प्रफुल्लित रहें और ऊर्जा से भरपूर होकर अपने पढ़ाई लिखाई में मन लगाए और इस शिविर के दौरान हास्य आसान करते हुए शांति पाठ के साथ आज का सिविर समापन किया गया जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राएं और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक भी उपस्थित रहे।