सोनभद्र : अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी बस घाटी में पलटी तीन दर्जन घायल।
- छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही थी प्राइवेट बस।
सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
सोनभद्र । सदर कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर शुक्रवार दोपहर बाद बस पलट गई जिसमें दो दर्जन के ऊपर लोग घायल हो गए इसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस प्रशासन एंबुलेंस टीम द्वारा घायलों को बचाव के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया ।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से गया जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस मारकुंडी घाटी में पलट गई। जिसमें लगभग दो दर्जन के ऊपर लोग घायल हो वही पुलिस की माने तो बस में कुल लगभग 65 श्रद्धालु सवार थे।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एडिशनल एसपी कालू सिंह तथा सीओ डॉ चारू द्विवेदी मौके पर
पहुंचकर एंबुलेंस ईएमटी सुनील कुमार ने तीन एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है ।
अभी तक एक महिला की पैर कटने व एक श्रद्धालु के हाथ की उंगली कटने की बात सामने आ रही है। सीओ सिटी ने बताया कि सभी श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे थे और उनकी बस पलट गई जिसमें हल्की फुल्की चोट के साथ लगभग 44 श्रद्धालु घायल हो गए।
जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही घायलों में सरस्वती 40 वर्षी सूरज कुमार 60 वर्ष अनंत साहू 64 वर्ष मोहित 60 वर्ष कल्लू यादव 62 वर्ष भगवंत 65 मंसाराम 55 सहित आदि लोग घायल बताए गए।