संवाददाता–संजय सिंह
आज शनिवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 11दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आज तीसरा दिन बहुत ही कुशलतापूर्वक रहा शिविर में योगी संकट मोचन ने कहा कि छात्र जीवन में आलस्य त्यागना ही सबसे बड़ा योग है शिविर में आज योगी संकट मोचन द्वारा प्राणायाम और शव आसन, दंड – बैठक, सूर्य नमस्कार इत्यादि को विस्तार पूर्वक बताया गया और उन्हें करके सिखाया गया और अपने जीवन में दिनचर्या में शामिल करने के लिए उनसे आग्रह किया गया साथ में शिष्या अर्चना यादव भी मौजूद रही और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक भीम और राहुल द्वारा आज मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कराया गया और शिविर का समापन शांति पाठ, हास्य आसान, सिंह आसान करने के पश्चात कराया गया.
इसमें प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और इसमें से कुछ छात्र छात्राएं अपने प्रतिभा को निखारते हुए सूर्य नमस्कार करके दिखाया और एक छात्रा गायत्री गुप्ता ने भजन बहुत ही सुंदरता पूर्वक प्रस्तुत किया और एक छात्र भी भजन प्रस्तुत किया इस प्रकार से आज का शिविर कुशलता पूर्वक समापन हुआ