दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी, सोनभद्र/झारखण्ड से एक चुनाव जनसभा के बाद सड़क मार्ग से वाराणसी जा रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार की शाम दुद्धी के संकट मोचन मंदिर के पास भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।
झारखण्ड सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के दौरान झारखण्ड के बंशीधर नगर में कार्यक्रम के बाद उन्हें रांची निकलना था लेकिन अज्ञात कारण से बाई रोड बंशीधर नगर से 12 गाड़ियों का काफिला के साथ वाराणसी के लिए निकल पड़े।कार्यकर्ताओ को रक्षा मंत्री के सड़क मार्ग से वाराणसी जाने की खबर लगते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम करीब साढ़े छः बजे दुद्धी नगर में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता की झलक पाने के लिए आतुर दिखें और रक्षा मंत्री का काफिला आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कार के पास जाकर फुल -मालाओं से स्वागत किए। अत्यधिक भीड़ होने के कारण कमांडो ने सुरक्षा घेरे में लिया। बावजूद शुभचिंतकों व भाजपा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी बीच अचानक अत्यधिक भीड़ के कारण वाहन पर खड़े होकर अभिवादन स्वीकार किया ।
इसके बाद काफिला बनारस के लिए रवाना हुए।इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ झारखण्ड चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह रक्षा मंत्री के साथ मौजूद वाहन में थे । बतादे कि दुद्धी में राजनाथ सिंह जनसंघ काल से ही गली गुचो और गावों में प्रवास किए हैं। आपातकाल के समाप्त होते ही 1977 के विधानसभा के चुनाव के बाद विधायक बनने के बाद सक्रिय भूमिका में आ गए थे और 1983 में भाजपा जिलाध्यक्ष (मिर्जापुर सोनभद्र) बनने के बाद दुद्धी ,म्योरपुर,बभनी के कई गावों का दौरा किए आज भी उनका नाम सुनते ही बरबस लोग पुरानी यादों को लेकर उनको याद करने लगते हैं। 1988 में दुद्धी के प्रथम नगर पंचायत चुनाव के समय सक्रिय भूमिका रही थी लेकिन डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाए। उनके कहने के बावजूद जगदीश सिंह ब्रह्मचारी चुनाव भाजपा के खिलाफ लड़ गए थे।
दुद्धी में डॉक्टर राजकिशोर सिंह व महादेव सिंह के यहां अधिकतर रात्रि प्रवास होता था। दुद्धी में रक्षा मंत्री के स्वागत के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी,सूरज देव सेठ, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,कमलेश सिंह कमल,सुरेंद्र अग्रहरी,दिलीप पाण्डेय,संजू तिवारी, मनीष जायसवाल मोनू सिंह ,संदीप गुप्ता,अंशुमान राय, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।