संवाददाता-संजय सिंह / सोन प्रभात


चुर्क सोनभद्र बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण कल शाम 7 बजे चुर्क नगर में जर्जर हो चुके हाईटेंशन लाइन के तार एक रेहड़ी दुकान तथा रामलीला
मैदान के दूसरे गेट पर अचानक टूटकर गिर गए। इस दौरान
तारों में करंट दौड़ने के कारण आपस में टकराते ही चिंगारी
की लपट निकलने लगी गनीमत यही रही कि इसकी चपेट में
कोई नागरिक अथवा वाहन नहीं आया अन्यथा एक बड़ा
हादसा हो सकता था।

वही घटना की सुचना मिलते ही बिजली विभाग ने पॉवर सप्लाई बंद कर दिया वहीं नगरवासी बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए तार को बदलने का इंतजार करने लगे लेकिन रात 11 बजे तक ज़ब कोई लाइनमैन और बिजली विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा तो नगरवासियों का गुस्सा फुट पड़ा। और दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर छपका स्थित पॉवर हॉउस पहुँच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे वहीं नगरवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दो स्थानों पर तार टूटने से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इसे दुरुस्त कराने के बजाय मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ कर आराम फरमाने में मस्त हैं उन्हें जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है वहीं नगरवासियों के इस रुख को देखते हुए कंट्रोल रूम में बैठे जेई ने तत्काल दो लाइनमैनों को भेज कर गड़बड़ी ठीक
कराते हुए बिजली व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया
जिसके बाद नगरवासी वापस लौटे।  इस दौरान नगर पंचायत चुर्क/घुर्मा के सभासदों सूरज चंद्रवंशी, विशाल सिंह, हिमांशु खत्री और काकू मित्तल सहित दर्जनों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।