gtag('config', 'UA-178504858-1'); ग्रामीणों की समस्या को बढ़ा रही फैक्ट्रियों का कचरा, खुली बैठक कर डी एम से निराकरण की अपील की।  - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

ग्रामीणों की समस्या को बढ़ा रही फैक्ट्रियों का कचरा, खुली बैठक कर डी एम से निराकरण की अपील की। 

डाला / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा टोला परासपानी परगना अगोरी तहसील ओबरा सोनभद्र में कारखाना हिण्डालको एलमोनियम कारखाना रेनूकूट व पावर प्लांट रेनूसागर के बाक्साइड पत्थर का कचरा एवं राखड को एकत्र कर देने से बड़ी बाध बन जाने से सैकड़ो  किसानो की जमीन व अवागमन बाधित होने से परेशान होकर परास पानी के ग्रामीणों ने खुली बैठक कर जिलाधिकारी से अपील की गई।

रविवार को सुबह प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकुमार शिव प्रसाद दिनेश यादव राजेश पटेल रविशंकर मुन्ना हशलाल भागीरथी रामबरन विजय जगप्रसाद किसमतीया देवी फूलवती देवी रामसरोज रामसुंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कोटा टोला परासपानी के भूमि पर हिण्डालको एलमोनियम कारखाना रेनूकूट व पावर प्लांट रेनूसागर कारखाने से निकलने वाले कचरा वाक्साइड राखड को हमारे गाव लाकर जमा कर दिए जिससे बाध की तरह हो गया है , जिसके कारण पंचायत भवन पानी की टंकी एवं सैकड़ो विसवा खेती योग्य भूमि डुब गया।  जिससे सरकारी धन मे बने पंचायत भवन व जलकल योजना से बने टंकी किसानों की भूमि में लगे फसल डुब जाने से काफी नुकसान हो रही है तथा वाक्साइउ पत्थर के कचरे से उपजाऊ भूमि पथरिली के साथ जगह जगह गढ्ढे जैसा हो गया जिसमें बरसात का पानी भर गया है जिसको पिने से पशुओ की मृत्यु हो जा रही है। साथ ही वर्तमान में जलकल योजना से निर्मित पानी की टंकी डुब जाने से आम जन मानस को पानी पियाउ की किल्लत हो गयी है।
जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण खुलीं बैठक व पत्राचार प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र का ध्यान आकर्षित करवाने का प्रयास कर रहे हैं और हमारे समस्या का समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content