gtag('config', 'UA-178504858-1'); 30 सितंबर को जननायक बबलू सिंह उर्फ शिव प्रताप सिंह के पुण्य तिथि पर आयोजित शोक श्रृद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च के तैयारियों पर हुई बैठक । - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

30 सितंबर को जननायक बबलू सिंह उर्फ शिव प्रताप सिंह के पुण्य तिथि पर आयोजित शोक श्रृद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च के तैयारियों पर हुई बैठक ।

सोनभद्र / Renukoot/ Upma Gupta @ Sonprabhat


रेनुकूट रविवार की शाम हनुमान सिंह मार्केट में आने वाली 30 सितंबर को आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा की तैयारी के लिए बैठक हुई।

इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत रेणुकूट और वरिष्ठ समाज सेवी भाजपा नेत्री निशा सिंह ने किया।

इस बैठक में आगामी 30 सितंबर को हनुमान सिंह मार्केट रेणुकूट में रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जननायक बबलू सिंह उर्फ शिव प्रताप सिंह के पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले शोक श्रृद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च की तैयारियों पर चर्चा हुआ।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 सितम्बर को श्रृद्धांजलि सभा शाम को 4.00 बजे शाम से 6.30 बजे तक और 6.30 शाम से कैंडल मार्च का आयोजन होगा जो कि हनुमान सिंह मार्केट से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हए पुलिस चौकी चौराहे से वापस हनुमान सिंह मार्केट रेणुकूट आकार समाप्त हो जायेगा।

इस बैठक में प्रमुख रूप से विजय प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अभय प्रताप सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, डब्लू गुप्ता, मंगल गुप्ता,रामनरेश अग्रवाल, मुन्ना सिंह, गणेश तिवारी, एलएस यादव, विनय गिरी, फखरुद्दीन, राकेश, अनिल सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति प्रसिद्ध थे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content