संवाददाता–संजय सिंह

चुर्क सोनभद्र मुख्यालय प्रथम फिडर के बिजली बिल में सुधार के लिए बिजली विभाग द्वारा आज मंगलवार दिनांक 24/9/24 को सहज जनसेवा केंद्र रौप प्रकाश गार्डन के पास चुर्क रोड पर बिजली विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है.

इस कैंप में बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया गया अधिक बिल या मीटर से सम्बंधित शिकायत का ऑन द स्पोर्ट निबटारा किया गया जेई राजीव कुमार ने बताया कि बिजली बिल में सुधार के साथ साथ बिल भी जाम किया जा रहा है इस मौके पर बिजली अधिशासी अभियंता अनील कुमार सिंह अवर अभियंता कृपाशंकर यादव रंजन शर्मा टीजी टु, शिवशंकर मेहता कैशियर एवं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें.

Skip to content