सड़क पर बने गड्ढों में चलना हुआ मुश्किल।
Sonbhadra जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ@Sonprabhat
- बच्चों को स्कूल जाने में होती है दिक्कत, लोग गिरकर हो जा रहे चुटहिल।
सोनभद्र। राबटर््सगंज ब्लाक क्षेत्रांतर्गत मानपुर गांव के नवतल्ली मोहला स्थित नहर की पटरी पर बनी सड़क नालीनुमा व गड़ढों में तब्दील हो जाने के कारण लोगों का चलना दुस्वार हो गया है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि थोड़ी भी बरसात होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है और सड़क पर कीचड़ हो जाता है। जिस पर चलने से साईकिल व बाईक सवार आये दिन गिरकर चोटील हो जा रहे हैं। इतना ही नहीं बरसात होने के उपरान्त कीचड़ होने के कारण स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए कुछ दूर तक अभिभावक अपने कंधों पर बैठाकर मुख्य मार्ग तक छोड़ते हैं तब जाकर बच्चे स्कूल जा पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से दर्जनों गांवों का आवागमन होता है फिर भी किसी भी जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन वोट लेने के बाद जनता की समस्या जानने व पुछने के लिए दिखाई तक नहीं देते। ऐसे में होरी, हीरा, चन्द्रमा, रमेश कौशल आदि ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए उक्त क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत यथाशीघ्र कराये जाने की मांग की है।