सोनभद्र/ Sonprabhat / Anil Agrahari
- सोनभद्र/ कृति पाली हास्पिटल के बगल मे मे मनबढ़ युवको ने हमला कर मोटर साइकिल मैकेनिक को किया घायल.
- काम करने वाले युवक हिमांशु उर्म 23 वर्ष पिता राजु गुप्ता निवासी कम्हारी का रहने वाला है.
- जो बाइक रिपेयरिंग का काम करता है आज दोपहर 2:30 के आसपास 6-7 लोगो ने युवक पर अचानक हमला कर दिया.
- हमलावरो ने हिमांशु के सर मे पेचकस व अन्य हथियार से कइ बार उसके सर मे व गर्दन के पास वार किया.
- वार करने के बाद वहा से फरार हो गए जिसमे से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर कब्जे मे ले लिया पुछताछ जारी है.
- घायल हिमांशु को जिलाअस्पताल मे पुलिस ने किया भर्ती.
- लोगों की मदद से एक मनबढ़ युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले.