डाला / सोनभद्र : अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र शहीद स्मारक पर डाला सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक संघ (इंटक) यूनियन ने महामंत्री उत्तम कुमार मिश्रा के प्रतिनिधित्व में बैठक किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारियों ने व यूनियन ने  बोनस, प्रोडक्शन इंसेंटिव एवं फैमिली आवास पर जोर देते हुए को मुद्दा बनाते हुए आपसी विचार विमर्श किया महामंत्री उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि इन विषयों पर सहायक श्रमायुक्त महोदय प्रयागराज के यहां समझौता वार्ता चल रहा है लेकिन त्यौहार का सीजन नजदीक है अगर प्रबंधन तैयार हो तो यूनियन सहायक श्रमायुक्त के यहां से समझौता वार्ता को वापस लेकर प्रबंधन से समझौता व आपसी सहमति के आधार पर करने को रजामंद है सभी कर्मचारियों ने महामंत्री उत्तम कुमार मिश्रा की बातों पर आपसी सहमति बनाते हुए कहा कि डाला सीमेंट वर्क्स बराबर फायदे में है लेकिन आज से 15 वर्ष पूर्व जितना बोनस कर्मचारियों को मिलता था आज भी वही बोनस मिल रहा है लेकिन अब समय बदल चुका है महंगाई अपने चरम पर है ।

इसलिए प्रबंधन को इस विषय पर जरूर विचार विमर्श करते हुए अपनी सहमति प्रदान कर बोनस में बढ़ोतरी करना चाहिए महामंत्री उत्तम कुमार मिश्रा ने बताया की फैक्ट्री बराबर फायदे में रहने के बावजूद कर्मचारियों को  बोनस 8.33% दिया जाता है लेकिन अब इस महंगाई के दौर में 7000रू. – 8000रू. के बोनस से कुछ होने वाला नहीं है इसलिए इस प्रकरण पर जल्द ही प्रबंधन से संपर्क स्थापित कर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी अगर सहमति नहीं बनती है तो यूनियन अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगी इस पर सभी कर्मचारियों ने सहमति जताते हुए मजदूर एकता जिंदाबाद का नारा लगाया एवं यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया बैठक में – दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, विनय कुमार पाण्डेय , राजेश कुमार सिंह, दादू लाल शुक्ला,विनय कुमार सिंह,अवनीश पांडेय, शंकर लाल, अतीश पाठक, सज्जनमणि त्रिपाठी के साथ सैकड़ो कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Skip to content