दुर्भाग्य – मार्ग गढ्ढों में तब्दील, कोन व्यापार मण्डल ने बनाई आंदोलन की रणनीति।
दुद्धी / सोनभद्र/ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र – व्यापार मंडल कोन की बैठक में बुधवार को तेलगुड़वा ,कोन ,विंढमगंज मार्ग की जर्जर स्थिति को देखते हुए व्यापार मंडल ने आंदोलन की रणनीति बनाई है।व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने कहा कि पिछले एक दशक से तेलगुड़वा कोन विंढमगंज मार्ग की हालत खराब है जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना हो रही है।
इस सड़क का निर्माण हुए लगभग 15 वर्ष बीत चुके है इसके वावजूद इस सड़क पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे व्यापारियों सहित आम जनमानस को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है लोग गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे है वहीं व्यापार मंडल के संरक्षक सुशील कुमार जायसवाल ने कहा कि विढ़मगंज कोन तेलगुड़वा मार्ग से लाखो लोगो का प्रतिदिन आना जाना है इसके बावजूद सड़क की स्थिति देखकर किसी जिम्मेदार को इस सड़क पर तरस तक नहीं आ रही है । सड़क जर्जर होने के कारण मरीज समय से जिला अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते है और रास्ते में ही दम तोड देते है।इसी क्रम में कोन क्षेत्र के व्यापारी दूसरे जगहों से अपने दुकान तक आसानी से सामान तक नहीं ला पा रहे है।जिसके क्रम में उन्होंने कहा की अगर इस जर्जर सड़क को जल्द से जल्द नहीं बनाया गया तो हम सभी व्यापारी जल्द ही अपनी बाजार को बंद कर बड़ा आंदोलन करेंगे।बैठक के दौरान व्यापार मंडल महामंत्री जयदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष आनंद जायसवाल,उपाध्यक्ष नवीनचंद,अजय जायसवाल,ओमप्रकाश गुप्ता,सरोज,सीता गुप्ता,आनंद,रमेश,दिलीप रवानी,राहुल समेत दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहें।