संवाददाता–संजय सिंह
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरती कॉलोनी के पास उस समय सनसनी मच गई जब कुछ नकाबपोश युवको ने बाइक
मरम्मत की दुकान पर बाइक मिस्त्री पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। पूरी तैयारी के साथ आये बदमाशों ने मिस्त्री को लहूलुहान कर दिया हालांकि हमला कर भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने सतर्कता से पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को मौके पर पहुंची पुलिस कोतवाली ले गई ।
वही लहलुहान स्थिति में घायल युवक को जिला अस्पताल भती कराया गया। डॉक्टरों ने घायल मिस्त्री का प्राथमिक इलाज़ कर वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया वाराणसी में इलाज के दौरान मोटर साइकिल मिस्त्री की मौत हो गई बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी गांव का रहने वाला, हिमांशु गुप्ता (22) पुत्र राजू गुप्ता इमरती कॉलोनी के पास
स्थित अस्पताल के बगल में अपनी बाइक मरम्मत की दुकान पर कार्य करने में लगा हुआ था। तभी वहां करीब आधा
दर्जन युवक, लाठी-डंडा लेकर चेहरे पर गमछा बांधे हुए पहुंचे और मैकेनिक पर हमला बोलते हुए पिटाई शुरू कर दी।जिससे वह लहुलुहान हो गया। घटना के समय मौक पर मौजूद लोग भड़क गये और मारपीट कर रहे दो युवकों को
पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौप दिया। वही घायल युवक के पिता राधे दु्बे ने बताया कि हम दुकान के बाहर थे
इसी दौरान कुछ बदमाशों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया आरोप लगाया जा रहा है कि दुकान में तोड़फोड़ करके और दुकान में रखा पैसे भी बदमाश लेकर चले गए। उसमें से दो बदमाश पकड़े गये है जो कोतवाली में है। हमले में
लड़का घायल हो गया है, डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया है जहां वाराणसी में इलाज के दौरान मोटर साइकिल मिस्त्री की मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही जल्द ही मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है।