सोनभद्र/ सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य     

सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत चौकी क्षेत्र के धीपा डोहर जंगल किनारे एक पलाश के पेड़ में एक नवयुवक की लाश लटकती हुई मिली है।लाश देखने से पता चलता है कि दो तीन दिन पहले की है। चेहरा और शरीर काला पड़ गया है।लाश से दुर्गंध भी आ रही है।

लाश देखने से पता चलता है कि हत्या करके पेड़ से लटका दिया गया है। चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।लाश को पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Skip to content