सराहनीय – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानमंत्री शिक्षुता अप्रेंटिस मेला में 135 लोगों का चयन ।
- 3 कंपनियों हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट , ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट सोनभद्र व अदानी सोलर प्लांट मुद्रा गुजरात ने लिया हिस्सा।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात दुद्धी/ सोनभद्र – नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनौरा दुद्धी में दिनांक 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से लेकर 3:30 तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 3 कंपनियों हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट ,ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र , एवं अदानी सोलर प्लांट मुद्रा गुजरात ने हिस्सा लिया ।
दुद्धी/ सोनभद्र – नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनौरा दुद्धी में दिनांक 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से लेकर 3:30 तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 3 कंपनियों हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट ,ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र , एवं अदानी सोलर प्लांट मुद्रा गुजरात ने हिस्सा लिया ।
कुल 515 अभ्यर्थियों का कैरियर काउंसिल किया गया जिसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा फिटर ट्रेड से 60 , इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से 18 , वेल्डर ट्रेड से 12 , इंस्ट्रमेंट मैकेनिकल ट्रेड से 05 , जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र में कुल 4 महिलाओं एवं अदानी सोलर प्लांट मुद्रा गुजरात में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से 14 फिटर ट्रेड से 22 अभ्यर्थियों का करियर काउंसलिंग के बाद चयन किया गया । कुल 515 अभ्यर्थियों ने अप्रेंटिस मेला में प्रतिभा किया जिसमें 135 अभ्यर्थियों का चयन किया गया । इस मौके पर अप्रेंटिस एडवाइजर गोपाल प्रसाद , आईटीआई के विनोद कुमार यादव , गोपाल प्रजापति, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहें। इस आशय की जानकारी नोडल प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।