मुख्य समाचार
76 किलो से अधिक गांजे की खेप सोनभद्र पुलिस ने पकड़ी।
सोनभद्र / सोन प्रभात/ संजय सिंह
सोनभद्र। मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।
कार में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गांजा के साथ तीन अंतर प्रांतीय तस्कर गिरफ्तार।
आरोपियों के पास से 76 किलो से अधिक गांजे की खेप हुई बरामद।
पकड़े गए गांजे व कार की अनुमानित कीमत 28 लाख रुपए बताई गई।
उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर यूपी के मिर्जापुर व प्रयागराज में देनी थी डिलेवरी।
पकड़े गए तीनों आरोपी उड़ीसा के बताए गए।
गिरफ्तार आरोपियों का संबंधित धाराओं में भेजे गए जेल।
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला।