संवाददाता–संजय सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी/ सर्विलांस टीम व चोपन प्लिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार को समय 18.30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर परासपानी चोरपनिया जंगल के मोड़ के पास से एक KIA Carnes कार संख्या OD 15 Y 6762 की डिग्गी में 02 बोरे में छिपाकर उड़ीसा प्रान्त से गांजा ले जा रहे कुल 76 किग्रा 500 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत रुपया 12 लाख) के साथ 03 नफर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों श्रीराम शाहू पुत्र लक्ष्मन शाहू निवासी ग्राम ऐलापाली टाटर किला, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 26 वर्ष,परिक्षित बारिख पुत्र शंभू बारीख (तेली) निवासी ग्राम बुरामाल, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 32 वर्ष,चिंतामणि खटुआ पुत्र गणेश शाहु निवासी ग्राम ऐला पाली टाटर किला, थाना बाउनसूनी, जनपद बौद्ध उड़ीसा
उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु०अ0सं0-199/2024 धारा 8/20/2960 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की
जा रही है,गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त बरामद गांजा का आर्डर 03
व्यक्तियों ने क्रमशः गोरेलाल उर्फ बाबूलाल केशरवानी निवासी घटवा तरौली करछना प्रयागराज, राम दरस मालवीय निवासी ग्राम तीता बरया, थाना हलिया, मिर्जापुर, अभय मालवीय पुत्र राम दरस मालवीय निवासी मिर्जापुर दिया था, जिसे हम तीनों लोग उड़िसा से गांजा ले जाकर उन लोगों को डिलीवरी करना था लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस द्वारा पकड़े गए।

Skip to content