मुख्य समाचार
अनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत एक गंभीर।
संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क सोनभद्र राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उरमौरा चुर्क मोड के पास चुर्क जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित कार साइन बोर्ड में मारते हुए रोड पर पलटी तथा कुछ दुर तक घसीटते हुए चली गई ।
गस्त में निकले पुलिसकर्मी को एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कुछ राहगीरों की सहायता से घायल सुनील कनौजिया पुत्र राजु कनौजिया उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 चुर्क तथा इम्तियाज अली पुत्र सरीफुल हक उम्र 32 वर्ष निवासी मुसही दोनों युवकों को जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा जहा डाक्टरो ने देखते ही इम्तियाज अली को मृत घोषित कर दिया वही घायल दूसरे युवक को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।