दुद्धी के दो रक्तवीरों मनीष कुमार श्रीवास्तव और आदित्य सोनी ने जरूरतमन्दो को ब्लड डोनेट कर बचाई जान ।
संवाददाता:- जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
सोनभद्र, दुद्धी नगर के रक्तवीरों ने अपना सबसे कीमती रक्तदान कर जरूरतमन्दो की जरूरत को पूरा कर जान बचाई। डिलीवरी के दौरान एक महिला को ब्लड की सख्त जरूरत थी। मनीष कुमार श्रीवास्तव जी जो कि पेशे से एक अध्यापक है ने अनिता देवी निवासी दुद्धी को डिलीवरी के दौरान अपना रक्त देकर माँ और बच्चे दोनों की रक्षा किया। उनको इन्होंने अपना A पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। ब्लड पाकर पीड़िता व परिजनों ने भूरि भूरि प्रंशसा किया।
मनीष कुमार श्रीवास्तव जी जो कि पेशे से एक अध्यापक है ने कहा कि “रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।”
वही एडवोकेट आदित्य सोनी ने पहली बार एक 5 साल के बच्चे जिसका नाम विकास कुमार निवासी जोरकहु को अपना बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट कर जान बचाई। एडवोकेट आदित्य सोनी जी ने कहा कि “रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई जिंदगी-मौत से जूझ रहा होता है।”
इन रक्त वीरों के साथ रक्तवीर विकाश कुमार अग्रहरी भी इन लोगो के साथ मौजूद थे। दुद्धी नगर के सभी निवासी इन दोनो रक्तवीरों के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।