दुद्धी, सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गाँव में महीने से जले ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार देर शाम प्रदर्शन कर नराजगी जतायी। ग्रामीणों का कहना हैं कि 1912 पर कंप्लेंट करने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदली गई और 16 केवीए का ट्रांसफर बदले जाने को लेकर बिजली विभाग के जेई से जब ग्रामीण वार्ता करते हैं तो सीधे मुंह जवाब भी नहीं देते। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। इसी कारण महीने भर से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है, और गांव में अंधकार छाया हुआ है सभी आदिवासी ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर बाल्टी लेकर विरोध प्रदर्शन किया और ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने की मांग किया।


इस दौरान चिंता देवी,राजकुमारी देवी, देव कुमारी, मुन्नी देवी, अनीता,लीलावती देवी,सविता,मन बसिया, जिंदलाल गौड़, सुखलाल,रामदुलारे,शिवबालक, राजकुमार, श्रीकिशुन,ज्ञान दास, गुलाब, राकेश कुमार, राम लखन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Skip to content