• ठेमा नदी में डूबे बालक को गोताखोरों के माध्यम से खोजने में जुटी दुद्धी पुलिस।
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ
/ सोनप्रभात
दुद्धी
, सोनभद्र
।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ठेमा नदी में एक 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसके शव की तलाश कर रहे है। मृतक बालक की पहचान अरशद (8) पुत्र सिराजु अहमद, निवासी खजुरी के रूप में हुई है। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
नदी में मछली मारने गया था बालक प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरशद अपने दादा के साथ शाम के समय ठेमा नदी में मछली मारने गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। नदी के तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
बचाने के प्रयास नाकाम अरशद को डूबते देख उसके दादा और वहां मौजूद अन्य लोग उसे बचाने के लिए तुरंत नदी में कूदे। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वे उसे ढूंढ नहीं पाए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। परिवार के लोग भी वहां पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया है। गोताखोर लगातार बालक के शव को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। शव मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब तक शव नहीं मिला
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग परिवार को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
अपडेट : सुबह बालक का शव पानी में उतराया हुआ मिला पुलिस ने शव का पंचनामा किया । पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।