डाला / सोनभद्र : अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- सोमवार को बिती देर रात्र लगभग दो बजे एक मोटर साइकिल पर चार युवक सवार होकर चोपन बाजार से हाथी नाला की तरफ जा रहे थे उसी दौरान गुरमुरा बाजार से 500 मीटर आगे किसी कारण वंश पुलिया में टकरा गए जिसके उपरांत सड़क दुघर्टना में टकराने के वजह से युवक प्रभात गुप्ता उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी चोपन गांव थाना चोपन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य तीन बाइक पर सवारों में धीरज निषाद उम्र लगभग 21 पुत्र रामसेवक ,करण निषाद उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र गुलजार निषाद, संतोष गौड़ उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र कमलेश गौड़ को हल्की छोटे लगी है।


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन हल्का इंचार्ज मेराज खान ने एंबुलेंस से चोपन अस्पताल भेजा दिया इसके साथ ही घायल व मृतक के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।

Skip to content