टेलर के चपेट में आने से स्कूटी सवार एक की मौत दो गंभीर।
डाला / सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरमुरा वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर टेलर वाहन के चपेट में आने से तीन स्कूटी सवार में से दो की हालत गंभीर एक ही मौके पर हुई मौत।
प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुसार मंगलवार को देर शाम लगभग छः बजे चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरमुरा काली मंदिर मोड़ के पास वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर डाला के तरफ से एक स्कूटी पर तीन लोग सवार होकर जा रहें थे उसी दौरान ट्रेलर ने धक्का मारते हुए घटना स्थल भाग निकला जिसको स्थानीय लोग व राहगीरों ने पिछा कर ट्रेलर को मालो घाट टोल टैक्स के पास पकड़ लिया
वहीं घटना में मृतक हिरा उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र धनपाल खरवार निवासी सलईबनवा पश्चिम मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा।
जहा सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन थाना की पुलिस व डायल 112 ने घायल विरेन्द्र उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र राम राज निवासी सलईबनवा एव अमर सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी कैम्हापान कोटा दोनों घायलों को एंबुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया गया साथ ही मृतक को मौके पर मौजूद चोपन पुलिस अग्रीम कारवाई में जुटी रही।