विकास खण्ड बभनी मे न्याय पंचायत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालय गोहड़ा में हुई सम्पन्न।
संवाददाता – यू. गुप्ता/ ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
सोनभद्र न्यूज । आज दिनांक 01- 01- 2024 दिन मंगलवार को न्याय पंचायत कोरची में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पू.मा.विद्यालय गोहड़ा में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम शंकर राम जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमेें मुख्य अतिथि श्री कामता प्रसाद (ग्राम प्रधान गोहड़ा) अन्य गणमान्य लोगों एवं अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में (बालिका वर्ग जूनियर) में कोरची- प्रथम विजेता रही।
बालक वर्ग जूनियर में गोहड़ा विजेता रहा।
कबड्डी में बालक प्राथमिक स्तर में रंदहटोला विजेता रहा।
कबड्डी में बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में गोहड़ा विजेता रही।
खो – खो में (बालिका व बालक वर्ग जूनियर) गोहड़ा विजेता रहा।
200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में – ललिता और बालक वर्ग में – परवेज प्रथम रहे।
और ऊंची कूद में बादल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
आयोजन में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षक संकुल श्री नंदलाल, उमाशंकर यादव, रामजन्म, बृजेन्द्र यादव, योगेंद्र यादव, वसीउल्ला, धर्मराज, कमलेश कुमार भारद्वाज, संजय यादव,राकेश कुमार राम व प्रभु नारायण आदि सभी शिक्षण/शिक्षामित्र/अनुदेशकगण उपस्थित रहे।