जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश 12 जनपदों से शामिल प्रांतीय खेलकूद जौनपुर में सोनभद्र को मिला तीसरा स्थान
संवाददाता – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
सोनभद्र न्यूज। भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पर आधारित जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के प्रांतीय खेलकूद समारोह जनपद जौनपुर में आयोजित हो रहे सोनभद्र के नन्हे मुन्ने भैया बहन शिशु वर्ग और बाल वर्ग में अपना स्थान प्राप्त कर बाल वर्ग में जनपद सोनभद्र का 12 जनपदों में तीसरा स्थान प्राप्त कराए।
सोनभद्र से भैया /बहन 4 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल, और 3 कांस्य पदक प्राप्त किये। जन शिक्षा समिति काशीप्रांत में सुल्तानपुर ,अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर , गंगापार ,जमुनापार, गाजीपुर ,चंदौली ,मिर्जापुर, वाराणसी एवं सोनभद्र से भैया/बहन भाग लिए थे। इस प्रतियोगिता समारोह में तरुण वर्ग किशोर वर्ग बाल वर्ग और शिशु वर्ग के भैया बहन पार्टिसिपेट किए थे जिसमें सोनभद्र से बाल वर्ग और शिशु वर्ग में 19 भैया बहन पार्टिसिपेट किये। बाल वर्ग में सुल्तानपुर प्रथम स्थान ,चंदौली दूसरा स्थान, और सोनभद्र तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग में सहायता दौड़ (रिले रेस) में चाँदनी,श्रेया ,आकृति,दुर्गा रानी बहनें प्रथम स्थान , 100 मि दौड में दुर्गा रानी द्वितीय स्थान प्राप्त कीं। 100 मीटर दौड़ में त्रिभुवन तृतीय स्थान प्राप्त किये।
वहीं बाल वर्ग से -गोला फेक में सोनम कुमारी द्वितीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में तीसरे स्थान प्राप्त करते हुए सहायता दौड़ में दुसरा स्थान प्राप्त कीं। सहायता दौड़ में आकृति, वैष्णवी एवं आरषी दुसरे स्थान प्राप्त कीं। अभय 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एकल में अंश कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किये। वहीं युगल में भी अंश और अभय दुसरा स्थान प्राप्त किये।
उपरोक्त भैया बहनों के अथक प्रयास से प्रांत में जनपद सोनभद्र का स्थान तीसरा रहा।
इस मौके पर दुद्धी विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, कोन विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप विश्वकर्मा ,विंढमगंज के आचार्य मनोज पांडे ,कुदरी के आचार्य राम सुंदर जी ,एवं दुद्धी के आचार्या आकांक्षा गुप्ता के संरक्षण में भैया बहन खेलकूद समारोह में प्रतिभाग किए थे। बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्रबंध समिति एवं अभिभावकों ने बधाई शुभकामनाएं ज्ञापित किया है ।