October 18, 2024 9:00 AM

Menu

दुद्धी – कोरगी बालूसाइड पर अवैध सड़क निर्माण को लेकर पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने मुख्यमंत्री के नाम डी एम को ज्ञापन सौंपा।

  • कनहर नदी की धारा को बांधते हुए गैर कानूनी ढंग से पूर्व निर्धारित रास्ता से हटकर रास्ता बनाएं जाने की पुष्टि की.

Duddhi@ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि राम चेरो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन पत्र सोनभद्र जिलाधिकारी बी एन सिंह को दुद्धी से सटे कोरगी बालू साइड पर पट्टा धारकों द्वारा पूर्व निर्धारित सड़क से हटकर नई सड़क का निर्माण वन भूमि पर बीना वन विभाग अथवा सरकार की अनापत्ति के सड़क निर्माण किया जा रहा। जिसका स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत पूर्व विधायक से किया गया जिसका सत्यापन मौके पर जाकर पूर्व विधायक द्वारा किया गया और पाया गया की कोर्गी बालू साइट पर ट्रकों के आवागमन के लिए पूर्व निर्धारित रास्ता से हटकर बालू साइड की पहुंच दूरी कम करने के लिए वनों से आच्छादित वन भूमि , सैकड़ो पेड़ों लताओ झाड़ियां को काटकर रास्ता बना दिया गया।

वर्तमान समय में कनहर नदी की धारा को बांधते हुए नदी तल में रास्ता बनाया जा रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष चेरो जनजाति महासंघ के हरिराम चेरो ने कहा की बालू खनन स्थल और नदी तल के स्थायी पुल की दूरी लगभग 100 मीटर की दूरी होगी । जो कि प्रतिबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आता है । बावजूद सड़क का निर्माण किया गया है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । जिस पर कार्रवाई की मांग पूर्व विधायक द्वारा की गई है। हैरत की बात है कि आम आदमी के लिए स्थानीय स्तर पर मुट्ठी भर बालू मयस्सर नहीं है परंतु बड़े बड़े ट्रको से सुदूर राज्यों तक बालू भेजा जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On