gtag('config', 'UA-178504858-1'); संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की वाराणसी हॉस्पिटल में हुई मौत गांव के लोगो मे दहशत का माहौल - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की वाराणसी हॉस्पिटल में हुई मौत गांव के लोगो मे दहशत का माहौल

उमेश कुमार-बभनी, सोनभद्र(सोनप्रभात)

  • मामला बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव का

बभनी। थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत असनहर निवासी एक युवक की मंगलवार को वाराणसी के एक चिकित्सालय में मौत हो गई जिसके मौत की खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार दुबे उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जनविजय दुबे लगभग 1 सप्ताह से बीमार चल रहे थे जिनके बीमारी का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, जिन्हें सर्दी खांसी और बुखार का लक्षण था। 2 दिन बाद जब ग्रामीणों को पता चला तो लोगों ने उन्हें उपचार कराने का सलाह दिया। जिस पर ग्रामीणों से अनिल के परिवार के लोगों से कहासुनी भी हो गया जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ना ले जाकर के पास के ही मेडिकल स्टोर पर दवा लेकर के उपयोग किया गया था। लेकिन जैसे जैसे हालत बिगड़ती गई तब जाकर परिवार के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी गए जहां पर उनका उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉक्टर गिरधारीलाल ने बताया कि सर्दी खांसी बुखार जैसा कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया था लेकिन जब अनिल की हालत गंभीर होने लगी जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें वाराणसी चिकित्सालय में ले गए जहां पर मंगलवार को उनकी मौत हो गई जिसके बाद मौत की खबर गांव में पहुंचते ही लोगों में दहशत फैल गया।
इस मामले में जब सीएचसी बभनी के अधीक्षक डॉक्टर गिरधारीलाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह हमारी हमारे पास आया था और उसके अंदर सांस फूलने गले में सांस लेने जैसे कोई तकलीफ या लक्षण नहीं दिखा था लेकिन इसके बाद वह मेरे पास दोबारा नहीं आया अभी हम अपनी स्वास्थ्य टीम भेजकर परिवार के सभी सदस्यों की जांच करवाता हूं परंतु कुछ समय बात किया गया तो उन्होंने बताया कि 100 का अंतिम संस्कार होने दीजिए इसके बाद स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच करवाएंगे।
परिजनों ने बताया कि जब हम लोग अनिल को लेकर के बीएचयू हॉस्पिटल में डॉक्टर के दरवाजे के पास जाते ही मौत हो गई।

सोनभद्र के खबरों से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें सोनप्रभात न्यूज़ एप्लीकेशन

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close