gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र जिले के घोरावल में पाकिस्तानी टिड्डियों का हमला। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र जिले के घोरावल में पाकिस्तानी टिड्डियों का हमला।

  • सोनभद्र – सोनप्रभात
  • घोरावल में  बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे घण्टों तक आसमान में मंडराते रहे टिड्डे। किसानो की बढी चिन्ता।
  • पाकिस्तान के रास्ते से होते हुए राजस्थान की सीमा से भारत में घुसा टिडि्डयों का दल बुधवार को सोनभद्र में पहुंचा।

राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में तबाही मचा रहे टिड्डियों के दो अलग-अलग दलों ने प्रदेश के सीमावर्ती दो जिलों झांसी एवं सोनभद्र के बाहरी इलाकों पर हमला बोल दिया है। मध्य प्रदेश की ओर से आई इन टिड्डियों को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

टिड्डियों की निगरानी एवं उन्हें नष्ट या नियंत्रित करने के लिए गठित टीमों में समन्वय के लिए बने नियंत्रण कक्ष के अनुसार एक छोटे दल ने झांसी जिले की मोठ तहसील में प्रवेश कर वहां खेतों एवं पेड़-पौधों को चट करना शुरू कर दिया। विशेषज्ञों की टीम ने उन्हें खदेड़ना शुरू किता तो वे दूसरी तहसील गरौठा में पहुंच गईं। उन्हें रात के अंधेरे में नष्ट करने के उपाय शुरू कर दिए गए हैं।

टिड्डियों के एक अन्य छोटे दल ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से यूपी के सोनभद्र में प्रवेश कर वहां के घोरावल तहसील की हरियाली पर धावा बोल दिया। जानकारी होते ही विशेषज्ञों की टीम ने कीटनाशकों का छिड़काव शुरू किया तथा ग्रामीणों ने भी टीन-कनस्तर आदि पीटकर उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बीच सोनभद्र से सटे मिरजापुर, चंदौली तथा झांसी से सटे जालौन और हमीरपुर को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

लखनऊ में हाई अलर्ट

टिड्डी दल के संभावित हमले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है। कृषि विभाग ने आठों ब्लाकों में अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने कहा कि टिड्डी दलों के उन्नाव की ओर बढ़ने की आशंका पर माल, मलिहाबाद और काकोरी ब्लाकों में उन्हें भगाने के लिए तेज आवाज में डीजे व बर्तन बजाने, धुआं करने के इंतजाम किए गए हैं। रसायन के छिड़काव के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों व टैंकरों के भी इंतजाम किए गए हैं।

Source- Hindustan

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close