राहगीर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल रेफर।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध मोड़ के पास एक राहगीर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। बताया गया कि गुरुवार के दिन शाम 8 बजे के लगभग बिजवार गाव निवासी रमेश पुत्र संतोष साह 18 वर्ष अपने घर से वैनी अपने दुकान पर सोने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में पटवध मोड के पास रावर्टसगंज के तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल से दो लोगों ने टक्कर मार दी ।जिससे तीनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें रायपुर पुलिस ने तत्काल वैनी सी एच सी हास्पिटल में भर्ती कराया गया ।जहां गम्भीर स्थिति देख डाक्टरो ने इलाज कर तीनों को जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन शाम 8 बजे के लगभग संजय पुत्र रामबली 17 वर्ष सिलहटा व बच्चा पुत्र बसंत 60 वर्ष लोहटा शाहगंज के निवासी अपने रिस्तेदारी में रायपुर थाना के तेनुआ गाव में जा रहे थे।तभी सामने जा रहे युवक रमेश पुत्र संतोष साह को धक्का मार दिए जिससे रमेश का पैर टूट गया। गम्भीर स्थिति देख डाक्टरो ने इलाज कर जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
साथ ही बाइक सवार दोनों युवकों को भी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।रायपुर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जूट गई है।