
कोरोना अलर्ट: सोनभद्र के कोन क्षेत्र में मिला सातवाँ कोरोना पॉजिटिव मरीज ,गांव के आसपास के मार्गों को किया गया सील।
सोनभद्र- सोनप्रभात
कोन।- सोनभद्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला । जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई है अब यह संख्या 7 हो गई है ।
नया मामला-
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खेमपुर के लौंगा टोला मे एक करोना पॉजिटिव मरीज मिला है ।मरीज मिलने से लोगों में मचा हड़कंप ।बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर कौशर अली पुत्र हकीमुद्दीन निवासी खेमपुर थाना कोन 14 दिन पहले सूरत से ट्रक के माध्यम से सोनभद्र अपने स्थायी निवास खेमपुर आया था। जब उनको सैंपलिंग जांच के लिए भेजा गया तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन में हड़कम्प्प मच गया और साथ ही साथ संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एरिया को सील किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति 28/05/2020 को करीब 2 बजे इंडियन बैंक ( इलाहाबाद बैंक ) गया था और पासबुक जमा किया पर पैसा नही निकाला था । यह सूचना मिलते ही बैंक परिसर को भी सेनेटाइज कराया गया।
इसके साथ इन गांवों के आसपास के मार्गों को सील कर दिया गया है, जिससे लोगों में खलबली मच गयी और एक और कोरोना मरीज मिलने से सोनभद्र में मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गया है। जिसमेे सोनभद्र निवासी 3 केस है। मौके पर आलाधिकारी मौजूद।
सोनप्रभात न्यूज अपनी ओर से समस्त सोनभद्रवासियो से निवेदन करता है , कि जो लोग बाहर से आए हैं और आ रहे है वह सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए अपने घर मे रहे और हमेशा मास्क का प्रयोग करे तथा परिवार व आस पास के लोग जब तक उनका टेस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक उनसे दूरी बनाए रखे।
जिले के खबरों से रहे लगतार अपडेट डाउनलोड करे यहाँ क्लिक कर सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन