gtag('config', 'UA-178504858-1'); तत्काल शुरू कराएं दुद्धी का ऑक्सीजन प्लांट और दो अन्य प्लांटों के निर्माण में भी लाएं तेजी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

तत्काल शुरू कराएं दुद्धी का ऑक्सीजन प्लांट और दो अन्य प्लांटों के निर्माण में भी लाएं तेजी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

  • तत्काल शुरू कराएं दुद्धी का ऑक्सीजन प्लांट और दो अन्य प्लांटों के निर्माण में भी लाएं तेजी-* उक्त बातें प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कही।
  • 👉मई और जून माह में प्रत्येक कार्ड धारकों को 5 केजी खाद्यान्न मिलेगा।
  • अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों की भी कोविड सेंटर में ड्यूटी लगाएं।
  • अस्पतालों की साफ-सफाई और रोगियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
  • निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।
  • होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों को अनिवार्य रूप से मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए उन्हें टेली कंसल्टेशन की व्यवस्था करें।

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मई और जून में हर राशन कार्ड होल्डर को प्रति यूनिट के हिसाब से 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान वितरित करें।

प्रभारी मंत्री के निर्देश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने ऑक्सीजन करहिया डिबुलगंज में उत्पादन ट्रायल भी किया जो सफल रहा, निर्बाध विद्युत की आपूर्ति नहीं होने के कारण पावर प्लांट से सीधे ऑक्सीजन प्लांट को विद्युत आपूर्ति प्रदान कराए जाने का प्रयास चल रहा, जिला अधिकारी सोनभद्र एवं उपजिलाधिकारी दुद्धी कई बार ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का निरीक्षण कर चुके हैं, जल्द ही निर्बाध रूप से ऑक्सीजन आम आदमी को पर्याप्त रूप में उपलब्ध होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, जो वैश्विक महामारी करोना में जीवन बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close