
दुद्धी : – कोर्गी ,पीपरड़ीह , नगवा बालू साइड पुलिस के अवैध वसूली का बना अड्डा।
- जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनभद्र ,सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत कोर्गी- पीपरडीह , नगवा बालू साईड पुलिस के अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। ऐसा कहना है दूरदराज से आने वाले ट्रक संचालकों का , ट्रक संचालकों की मानें तो एक तो साइट पर बालू महंगी मिल रही है और दूसरा पुलिस के द्वारा अवैध वसूली देर शाम से लेकर हाथी नाला के जंगलों में प्रातः काल तक प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे अवैध वसूली का कारोबार फल फूल रहा है।
इस बात से व्यथित ट्रक संचालकों एवं ड्राइवरों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा आए दिन सड़के खराब होने के कारण जहां हजारों रुपए का नुकसान गाड़ियों में हो रहा वही अवैध वसूली से अवैध बालू का परमिट पर उठान करने वाले ट्रक संचालकों का मानो कमर टूट गया है। इस बात की शिकायत ट्रक संचालकों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित पत्र में लगाया गया है । ट्रक संचालकों को हाथी नाला के जंगलों में सायंकाल खड़ा करा दिया जाता है और 500 से हजार रुपये प्रति ट्रक वसूले जाते हैं , ट्रक चालको वह मोटर मालिक द्वारा अगर कभी पैसा देने में हिला हवाली की जाती है तो जंगल में वसूली में तैनात पुलिसकर्मी गाड़ी खड़ा कराने और सीज करने की धमकी देते हैं । इस प्रकार की कई वारदात पहले भी समाचार पत्रों की सुर्खियां बन चुके हैं । सरकार जल्द इस और कठोर कदम उठाए अन्यथा राजस्व की बड़ी क्षति होने से कोई रोक नहीं सकता ।