
नंगे नंगे पावो को चप्पल पहनाकर और राशन बाटकर खुद के मानव होने का सुखद एहसास से बढ़कर कुछ नहीं – अनुराग अग्रहरि
- जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत मुसहर बस्ती में आज नंगे नंगे 20 पांव को चप्पल पहनाने का कार्य अपने हाथों से अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अनुराग अग्रहरी के द्वारा किया गया साथ ही 30 जरूरतमंदों को राशन आटा चावल बिस्किट दाल आदि का वितरण किया गया ।
सोन प्रभात न्यूज़ की खोज से सुर्खियों में आए अनुराग अग्रहरि को मानो जीने का सही मार्ग मिल गया हो , बात उन दिनों की है जब सही काम करने को लेकर कोई देखना पसंद नहीं करता ऐसे वक्त में छोटे से न्यूज़ पोर्टल सोन प्रभात न्यूज़ की आभा मानो जीवन में निखार ले आई हो , और युवा जिलाध्यक्ष का दायित्व समाज द्वारा दिया गया।
दुद्धी क्षेत्र के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री ने अपने जीवन के बारे में एक हकीकत लेखनी के द्वारा लिखा है –
” मेरा हर एक चलन निराला है , मैंने हर गम को खुशियों में डाला है, लोग जिन मुसीबतों से डरा करते हैं, हमें तो उसी ने पाला है ”
यह शेरो शायरी की एक-एक पंक्ति गरीबी में पले बढ़े अनुराग अग्रहरी के जीवन पर अक्षर से फिट बैठती है। चल अकेला चल अकेला तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला इस गीत के द्वारा यह कहा जा सकता है कि भीड़ को पीछे छोड़ कर अकेले अंतरात्मा की आवाज को आगे कर अनुराग ने ग्लैमर चकाचौंध की दुनिया से कोसों दूर और साधारण परिवार मे जन्म के दोषों को पीछे छोड़ खुद के इरादों को जाहिर कर दिया। समाज के लोगों द्वारा भी कई रोड़े डाले गए परंतु होनी को तो मानो कुछ और मंजूर हो । आज इन सभी बातों का प्रमाण विगत कई महीनों से लोगों का सेवा करते ,सहयोग करते ,सुख दुःख साझा करते आज लोगों को चप्पल भेंट ,व राशन प्रदान किया गया ।
कवि वेद समाज के संस्थापक शिवचरण गुप्ता , मंत्री शशि भूषण अग्रहरी , महामंत्री नरम चंद्र अग्रहरी , , कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राम चंद्र अग्रहरी अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज दिल्ली अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रहरि संदीप कुमार आदि के द्वारा इस पुनीत कार्य में लाक डाउन में दूर रहकर भी मानो उत्साहवर्धन कर जिला अध्यक्ष का काम आसान कर दिया ऐसे व्यक्ति को समाज ने अस्थान दिया और मानव कल्याण का कार्य करने का मौका दिया इसके लिए सोन प्रभात न्यूज़ अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज के वरिष्ठ जनों का आभार प्रगट करता है ।