
मुख्य समाचार
आंधी तूफ़ान में गयी एक मवेशी की जान, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग।
- उमेश कुमार, सोनप्रभात -बभनी/सोनभद्र।-
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा जरहा के बरदण निवासी बबलू यादव पुत्र स्वर्गीय मोती लाल यादव के यहां आज होने वाले आंधी पानी के दौरान आकाशीय बिजली के कारण एक मवेशी की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि इनकी आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है इसलिए हम लोगों ने स्थानीय लेखपाल को मवेशी के आकस्मिक मौत की सूचना देने को फोन लगा रहे थे। लेकिन उनका फोन नहीं लग पा रहा है इसलिए इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इनके मवेशी के हुए मौत का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
सोनभद्र की खबरों से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें- सोनप्रभात न्यूज एप्लीकेशन।
Live Share Market