
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बांटा मास्क और लोगो को किया जागरूक।
लिलासी-सोनभद्र
दिनेश चौधरी/ रविकांत गुप्ता
म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुदरी में आए हुए बाहरी प्रवासी मजदूरों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के जिला सह संयोजक विनीत कुमार अपने ग्राम पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ प्रवासी मजदूरों को मास्क वितरण किया। संबोधित करते हुए बताया कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सुरक्षा प्रहरी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्राम स्तर के कार्यकर्ता द्वारा आए हुए बाहर से प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन अपने आप को करने के लिए बताया जा रहा है और मास्क वितरण किया जा रहा है।
यह अभियान पूरे पूर्वी यूपी में चलाया जा रहा है और उन्होंने नारा दिया कि गांव-गांव जाएंगे और भारत को भव्य बनाएंगे और बाहर से आए हुए मजदूरों को उनको खाने पीने की कोई भी असुविधा हो तो हमें सूचना करें।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र के जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने ग्राम पंचायत कुदरी के रोजगार सेवक का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मुझे ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मास्क वितरण करने के लिए मास्क दिये। इस मौके पर ग्राम स्तर के कार्यकर्ता रितेश कुमार जयसवाल अंकित कुमार जयसवाल विकास कुमार गुप्ता उत्तम कुमार गुप्ता शिवकुमार सौरभ कुमार आदि ग्राम स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।