
सोनभद्र-: एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप।संख्या हुई नौ(9)
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पुरना कला गांव में कोरोना पाजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पूरना कला गांव में रविवार को एक व्यक्ति के सैम्पल को जांच में पाजिटिव पाया गया है।जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूरे गांव को हाटस्पाट घोषित करते हुए बैरिकेडिंग कर दिया है।संक्रमित व्यक्ति भी अन्य शहर से अपने गांव आया हुआ था।
बतादें कि सोन प्रभात न्यूज मे बीते शनिवार को प्रवासी मजदूरों के सम्बंध में एक खबर प्राथमिकता के आधार पर छपी थी कि जो भी अपने घर आ रहे हैं एक दिन भी कोरोनटाईन में नहीं रह रहे हैं।अगर उनको कोई कहता भी है तो मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं।शासन प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।उसी का नतीजा मरीजों का बढ़ना है।अगर समय रहते जिला प्रशासन ध्यान नहीं देता है, तो स्थिति भयावह हो सकती है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 9 हो गयी है।