संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में झुलने से एक की गई जान।

- उमेश कुमार, बभनी- सोनप्रभात/सोनभद्र
बभनी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाटोला बचरा गांव में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के करीब है फंदे से झूल गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बचरा निवासी लालू 20 वर्ष पुत्र श्यामलाल अपने घर के करीब है फंदे से झूलता मिला तो मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गया परिजनों की मानें तो युवक रात में खाना खाकर सोया और वह कब उठा और कब जा कर फांसी लगा लिया यह किसी को पता नहीं चला परिजन जब उठे तो मृतक घर में नहीं था बाहर जाकर देखा तो युवक का शव फंदे से झूल रहा था यह देख परिजनों के होश उड़ गए परिजनों ने घटना की सूचना फोन से स्थानीय थानाक्षेत्र पुलिस बभनी को सूचना दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। और शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुधी भेजने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
वही ग्रामीणों से जानकारी मिली कि उक्त युवक चार दिन पहले ही चेन्नई से काम करके आया था।