
मुख्य समाचार
नगवा बालू साइड के घटना के बाद की पुलिस कार्यवाही।
जितेंद्र चन्द्रवंशी/दुद्धी-सोनभद्र -सोनप्रभात
दुद्धी तहसील अंतर्गत नगवां बालू साइड पर हुए घटना के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या, 120 /20 धारा 143, 147, 149, 352, 427 504 506 आईपीसी 7 CLA एक्ट के तहत 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त गण का नाम व पता –
1. अजय पनिका पुत्र अकलू पनिका
2. अरविंद पुत्र तेज बली सिंह 3.सुरेश पुत्र प्रेम सिंह
4 उदल पुत्र तेज बली सिंह 5.राजेश पुत्र रामचंद्र
6.हरिचरण पुत्र सुद्दू
7.उमेश कुमार पुत्र रामचंद्र 8.दयाशंकर पुत्र चतुर्भुज 9.रामअवतार पुत्र सुकन 10.मंजय यादव पुत्र शीतला प्रसाद
11 कुलदीप पुत्र मोती
20 से 25 अज्ञात लोगो के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त निवासी ग्राम पकरी थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र के हैं।।
Live Share Market