
मुख्य समाचार
गैंगस्टर में वांछित व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- जितेंद्र चन्द्रवंशी-दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र के ग्राम पंचायत डूमरडीहा में अनवर मस्तान पुत्र मरहूम अब्दुल एवं वेबलाल अहमद पुत्र मस्तान निवासी ग्राम डूमरडीहा दुद्धी सोनभद्र को आज पुलिस ने गैंगस्टर में निरुद्ध अपराध नंबर 120/20u / s 3(1) दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
Live Share Market