
मुख्य समाचार
गंभीर चूक – 11 हजार बोल्ट की चपेट में आने से विद्युत कर्मी के सहयोगी की जंफर बनाते समय मौत।
जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत ग्राम डूमरडीहा में लगभग 2:00 बजे एक ग्यारह हजार बोल की चपेट में आने से 27 वर्षीय सोनू पुत्र वचनों नई कार निवासी ग्राम डूमरडीहा की पोल से गिरकर अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान मौत हो गई।
ज्ञात हो कि डूमरडीहा सभी स्टेशन सोमवार सभी स्टेशन के बीच जंफर बनाने के लिए सोनू गया हुआ था और विद्युत कर्मियों के सहयोगी का काम करता था परंतु अचानक जंपर बनाने पोल पर चढ़ा था की 11000 बोल्ट विद्युत आपूर्ति चालु होने के कारण करंट की चपेट में आते ही पोल से नीचे गिरकर अचेत हो गया आनन-फानन में लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दी लाया गया जहां उपचार के दौरान अस्पताल में सोनू की मौत हो गई ।
Live Share Market