रायपुर पुलिस ने हटवाया स्कूल की जमीन से अतिक्रमण।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर क्षेत्र के बलियारी भूड़ली पहाड़ी पर ग्रामीणों द्वारा किया गया स्कूल की जमीन का अतिक्रमण रायपुर पुलिस ने हटवा दिया है।बतादें कि विगत दिनों ग्रामीणों के द्वारा बलियारी के भूड़ली पहाड़ी पर कन्या आश्रम पद्धति स्कूल की जमीन पर झोपड़ियां लगाकर कब्जा किया जा रहा था।
शिकायत पर पहुंचे लेखपाल की तहरीर पर रायपुर पुलिस ने कुछ झोपड़ियां गिरा कर शेष को हटाने की हिदायत दी गई थी।लेकिन रातों रात फिर से दोगुनी झोपड़ियां खड़ी हो गई।पुनः जिलाधिकारी के आदेश पर बुद्धवार दोपहर में लेखपाल नागर के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक संजय सिंह,महिला का.अनीता दूबे,का.मोहित कुमार. होमगार्ड रामेश्वर द्विवेदी ग्राम प्रधान सुशील कुमार ने जेसीबी लगाकर पूरी झोपड़ियां जमीदोज करा दी।झोपड़ियां लगाने वाले तो पुलिस देखकर पहले ही फरार हो गए थे।अब देखना यह है कि फिर से झोपड़ियां लगती हैं या नहीं।
ग्रामीणों के अनुसार चिन्हित किया जाये कि झोपड़ियां लगवाने के पीछे किसका हांथ है और कौन कौन झोपड़ी लगाए हैं उसके उपर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक इसी तरह झोपड़ियां लगती रहेंगी।