मुख्य समाचार
जहरीली घांस खाने से तीन भैसों की मृत्यु।

सोनभद्र-सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव में मंलवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे भटककर एक किसान के खेत में सुडान घास खाने से तीन भैसों की मृत्यु हो गई।
बतादें कि सुरेंद्र पुत्र डंगर की भैंस एक पेंड़ के नीचे प्रत्येक दिन बाधी जाती रही हैं।मंगलवार की रात्री ग्यारह बजे किसी तरह छुटकर एक किसान के खेत में चली गई।उक्त खेत में सुडान घास बोई गई थी जो पानी के अभाव में सूख गई है।उसी घास को खाकर भैसों की हालत बिगड़ने लगी।पशु मालिक समझ पाते तब तक दो भैंस एक पांड़ी की मृत्यु हो गई।दो भैंस का उपचार कराया गया जो अब ठीक हैं।