लाखो के लागत से बन रहे टिनशेड निर्माण में हों रहा घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने किया जांच की मांग।

उमेश कुमार -सोनप्रभात
बभनी- सोनभद्र-
बभनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में ठेकेदार द्वारा प्राथमिक विद्यालय नधिरा सेकेंड में लाखो रुपए की लागत से निर्माण कराए जा रहे किचन टिन शेड निर्माण कार्य का ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार द्वारा निर्माण के दौरान घटिया निर्माण सामग्री लेते पाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई।
ठेकेदार द्वारा टिन शेड निर्माण में मसाले का भी मानक के अनुरूप उपयोग नही किया जा रहा है। वहीं चुनाई सूखी व मापदंडानुसार नहीं होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। उन्होंने बताया की मानक के हिसाब से अच्छी गुणवत्ता पूर्ण गिट्टी न डालकर खेतो से निकले सफेद गिट्टी को ही प्रयोग में लाया जा रहा है की वही बालू भी स्थानीय नदी से लाकर के निर्माण कराया जा रहा है जिस पर ठेकेदार से सेलफोन से सुधार करने की बात कही गई तो ठेकेदार ने निर्माण में किसी भी प्रकार के सुधार नहीं करने की बात पर अड़ गया और कहा कि यह कम लागत का कार्य है जिसमे सुधार नहीं कर सकते हैं। जिससे गुस्साए लोगों ने मौके पर ही श्रमिकों से काम बंद कराकर मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को समाचार के माध्यम से देकर निष्पक्ष जांच कराकर सुधार कर निर्माण करने की मांग ग्रामीणों ने की है। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जाने की शिकायत अनेकों बार कई लोगो से की गई है, लेकिन ठीकेदार का अधिकारियों से सांठगांठ के चलते कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इस दौरान भाजपा नेता सत्यनारायण तिवारी, सुधिर कुमार पाण्डेय, सहित स्थानीय ग्रामीण आशीष कुमार, दीपक चौबे, अशोक कुमार तिवारी, ददनु राम दुबे, सहित कई लोग मौजूद रहे।