विश्व पर्यावरण दिवस पर के अवसर पर सोन पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संघ द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

- सोनभद्र, बीजपुर- सोनप्रभात : एस0के0गुप्त’प्रखर’
जरहा मंदिर परिसर में सोन पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संघ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा उपस्थित लोगों की द्वारा उचित दूरी बनाकर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष उत्कर्ष धर , सुजीत दुबे संरक्षक , संदीप गुप्ता , संतोष गुप्ता , अखिलेश देव पांडेय दीपनारायण सिंह , सतीश पांडेय ,नितेश सिंह, उमेश तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे। मंदिर परिसर में फलदार पौधों आम, आंवला और अन्य हवादार पौधो का रोपण किया गया। साथ ही संघ की बैठक कर आगे की गतिविधि एवं आगे के वृक्षारोपण कार्यक्रम के ऊपर चर्चा की गई जिसमें पिछले वर्ष 3000 पौधों का रोपण हुआ था। इस वर्ष भी इसी ध्येय को लेकर चलने का संकल्प लिया गया ।
- पर्यावरण प्रेम
पेड़ आसमान में उगेंगे और धरती की ओर झुकेंगे।
ज़मीन से किसी फ़व्वारे की तरह उठेगी बारिश
और आकाश को गीला कर देगी।
सितारे बिखरे हुए बीजों जैसे होंगे।
एक दिन, हर सितारा अंकुरित होगा।
सपना है। हाँ, सपना है। मैंने बहुत सपने देखे हैं।
मैं ख़ुद किसी का देखा हुआ सपना हूँ।
पर्यावरण का अपना हूं,
हरियाली का सपना हूं,
निरीह रेत में बरगद हूं,
दर्रो का मै चीड़ देवदार हूं,
हा मै पेड़ हूं,
पर्यावरण का प्रेम हूं।
इस कविता को प्रेरणा मानकर नित निरंतर पर्यावरण प्रेम को प्रदर्शित कर वृक्षारोपण हेतु संकल्प लिया गया।