gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी:- जनता,मीडिया,राजनैतिक पार्टी की मांग पर हुई हत्या की जांच, दिखा असर । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी:- जनता,मीडिया,राजनैतिक पार्टी की मांग पर हुई हत्या की जांच, दिखा असर ।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र/सोनप्रभात

दुद्धी,सोनभद्र-  अमवार चौकी अंतर्गत नगवा बालू साइड पर रामसुंदर गौड़ प्रकरण की अनुसूचित मंच के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम के निर्देश पर गठित मजिस्ट्रेटियल जांच टीम आज अचानक नगवां बालू साईड पर आ धमकी।

मौके पर पीड़ित पक्ष के विद्या प्रसाद, लाल बहादुर , सुनील कुमार समस्त स्वर्गीय राम सुंदर गौड़ के पुत्रगणों और रामविचार संतोष दुबे बीडीसी गंभीर सिंह , इंद्रदेव गौतम आदि ग्राम पकरी विंढमगंज सोनभद्र के लोगों से रामसुंदर प्रकरण की बाबत जानकारी हासिल किया ,इस मौके पर राजस्व विभाग के हल्के के लेखपाल गण भी मौजूद थे ।

 

जांच टीम का नेतृत्व नामित मजिस्ट्रेट एस के पाण्डेय साथ मे सदर क्षेत्राधिकारी रावर्ट्सगंज राजकुमार त्रिपाठी , खनन क्षेत्र के अधिकारी व साथ मे प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह मय पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे ।जांच टीम द्वारा पीड़ित से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर मामला पंजीकृत करने हेतु दुद्धी कोतवाली बुलाया ,समाचार लिखे जाने तक दो लोगो के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया ।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी अशोक सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र लालबहादुर के तहरीर पर पकरी के पूर्व प्रधान ज्वाला प्रसाद पुत्र मोतीलाल निवासी पकरी तथा सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र महादेव निवासी कोइलिकला ,मानगढ़ जिला हजारीबाग ,झारखंड के खिलाफ 302 ,201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close