वन जीव रक्षक के तहरीर पर भाजपा के तीन पदाधिकारियों समेत चार पर मुकदमा दर्ज।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनभद्र-सोनप्रभात
- -सोन नदी से अवैध बालू लदी टिपर को वन कर्मियों के कब्जे से छोडाने व धमकी देने का मामला।
सोनभद्र।गुरमा रेंज के वन जीव रक्षक रामकैलाश आर्य के लिखित तहरीर पर आखिरकार चोपन थाने में भाजपा के तीन पदाधिकारी जिला मंत्री शम्भु नारायण सिंह,भाजपा डाला मण्डल अध्यक्ष दीपक दूबे,डाला मंडल उपाध्यक्ष वृजेश पांडेय व एक अन्य व्यक्ति पर ipc की धारा 332,353,504, 506, अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3(1)व 3(2) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच मे जुट गयी है।
भाजपा नेताओ पर मामला दर्ज होते ही जिले मे खनन् माफियाओ मे हडकंप मच गया है।वन जीव रक्षक राम कैलास आर्य का आरोप है कि गुरूवार की भोर लगभग 4.30 बजे कनछ बीट के सेंचुरी क्षेत्र के सोन नदी के किनारे से एक टिपर अवैध रूप से बालू लादकर पटवध ले जाया जा रहा था जिसे मेरे व सहयोगी वन जीव रक्षक रामदास द्वारा पकड़ कर चोपन रेंज कार्यालय ले जा रहे थे तभी पटवध के घाघर पुलिया के पास दीपक दूबे, बृजेश पांडेय,पप्पू चेरो,निवासीगण ग्राम पटवध थाना चोपन व शम्भु नारायण सिंह नि0नई कालोनी थाना रार्बटसगंज ब्रेजा कार से आकर हम लोगो को घेरा बंदी कर गाली ग्लोज व राजकीय कार्य मे बाधा पहुँचाते हुए पकडी गयी टीपर को जबरजस्ती ले जाने लगें मेरे मना करने पर जाँन से मारने की धमकी देते हुए अमादा हो गयें।
तहरीर मे यह भी आरोप लगाया गया है कि हैं इन दो आरोपीयो पर सक्रिय व संगठित गिरोह बनाकर सोन नदी के किनारे बालू का अवैध खनन् करते है इससे पूर्व बालू का अवैध खनन् रोकने के दौरान इसमे से दो सलिप्त नामजद आरोपियों द्वारा वन दरोगा जयप्रकाश वर्मा को संगठित गिरोह बनाकर सेंचुरी रेंज मे अवैध बालू का खनन् करने व जाँन से मारने का धमकी देने का का मुकदमा कायम कराया जा चूका है।बावजूद इन खनन् माफियाओ संगठित गिरोह बनाकर सेंचुरी रेंज के सोन नदी के किनारे अवैध बालू का खनन् कर राजस्व संम्पदा की हानी पहुंचा रहे है।वही पकडे गये टीपर को गुरमा रेंजर बलवंत सिंह ने अपने कब्जे मे ले लिया है।वन विभाग द्वारा दोपहर तहरीर देने के बाद चोपन पुलिस ने देर रात मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान मे आने के बाद उनके निर्देश पर भाजपा के तीन पदाधिकारियों समेत चार पर मामला दर्ज हो गया।गुरमा रेंजर ने चोपन पुलिस पर वन विभाग का सहयोग नही करने का भी आरोप लगाया है।