अमवार और गोहड़ा में पुलिस व पी ए सी बल ने किया काम्बिंग, दुकानदारो को किया निर्देशित।

- जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी, सोनभद्र/सोनप्रभात
अमवार चौकी अंतर्गत ग्राम अमवार और गोहड़ा गांव में कांबिंग की गई। कांबिंग के दौरान पीएसी डेढ़ सेक्शन इनके साथ इनके कमांडर रमाकांत यादव मौजूद थे।
अमवार बाजार में मंगलवार को लगने वाले बाजार के अंतर्गत दुकानदारों को दिशा निर्देश दिया गया। दुद्धी सोनभद्र अमवार चौकी अंतर्गत चौकी इंचार्ज संदीप कुमार राय एवं पीएससी कमांडर रमाकांत यादव के नेतृत्व में पी ए सी डेढ़ सेक्शन और पुलिस के जवानों ने गोंहड़ा ग्राम और अमवार में कांबिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
साथ ही मंगलवार को लगने वाले अमवार बाजार के दुकानदारों को जिला प्रशासन के गाइडलाइन के बारे में दिशानिर्देश दिया गया , साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस अर्थात 2 गज की दूरी बनाकर रहने वह भीड़-भाड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया ।
इस मौके पर अमवार चौकी इंचार्ज संदीप कुमार राय व पी ए सी के कमांडर रमाकांत यादव सहित भारी संख्या में पीएसी व पुलिस के जवान मौजूद रहे ।