सोनभद्र-: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
लाकडाउन मे छूट होने पर सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।एक तरफ रोजाना मरीजों की संख्या हजारों में बढ़ रही है, वहीं शासन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी की बखूबी निर्वहन नहीं कर पा रही है।
तस्वीर में भीड़ रावर्ट्सगंज नगर की है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि शासन प्रशासन कितना संजिदा है। आज मारकुंडी मे एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।संक्रमित लोग कहां से आए? मेडिकल चेकअप हुआ है या नहीं? किसी ने जिम्मेदारी नहीं समझी।इसी तरह देहात के गांवों में भी किसी का मेडिकल चेकअप नहीं हो रहा है। लोग रात में आ रहे हैं सुबह लोगों के बीच मिलना जुलना शुरू कर दे रहे हैं।
अभी तो कोरोना पाजिटिव की संख्या 21 हुई है आने वाले दिनों में और बढ़ाने की आशंका है।शासन प्रशासन अगर सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन नहीं कराता है, तो स्थिति भयावह हो सकती है।
जिले के छ0 ग0 सीमा से सटे ब्लॉक बभनी संवाददाता के अनुसार इंडियन बैंक पर भी आज जमकर भीड़ लगाई गई जहाँ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है।