अन्तर्राष्ट्रीयमुख्य समाचारस्वास्थ्य
सोनभद्र:- एक ही परिवार के आठवें सदस्य की भी रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 22

सोनभद्र- सोनप्रभात
आशीष गुप्ता
- – 8 जून की सुबह एक ही परिवार के 7 सदस्यों की रिपोर्ट आयी थी कोरोना पॉजिटिव।
- -उसी परिवार के एक और सदस्य का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी।
- -अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ (रिकवर) हो चुके हैं।
- – जिले में 19 कोरोना एक्टिव केस।
- – सोनभद्र सीएमओ एस0के0उपाध्याय ने की 22वे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि।
- – मुंबई से आये थे आठो, एक ही परिवार के हैं सदस्य।
- – मारकुंडी नई बस्ती को किया गया सील।
- -जिले के निवासियों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता।
जिले के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें सोनप्रभात यहाँ क्लिक करे।