मुख्य समाचार
प्रवासियों से भरी बस, बोलेरो से टकराई ,पाँच घायल।

म्योरपुर -सोनभद्र
आशीष गुप्ता/उमेश कुमार-सोनप्रभात
- प्रयागराज से छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के श्रमिकों को पहुचाने जा रही थी बस।
- म्योरपुर थानांतर्गत किरबिल व नधिरा के बीच बेलमहुवा मोड़ पर हुई घटना।
- म्योरपुर पुलिस ने वाहनो को कब्जे मे लिया।
- म्योरपुर -बभनी मार्ग की घटना।
- श्रमिकों को पास के स्कूल पर ठहराया गया।
- बच्चो समेत 58 लोग आठ माह बाद जा रहे थे घर।